Bhoomipujan of the new building of Saraswati School

सरस्वती स्कूल पुरानी इटारसी के नये भवन का भूमिपूजन

इटारसी। सरस्वती शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर पुरानी इटारसी (Saraswati Shishu Mandir Old Itarsi) के नये भवन निर्माण के लिए आज मप्र के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Labor Department Minister Brijendra Pratap Singh) ने मीठा कुआ, सनखेड़ा नाका रोड पुरानी इटारसी में भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में की अध्यक्षता विद्या भारती मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री भालचंद रावले (Regional Organization Minister Bhalchand Rawale) ने की तथा मुख्य वक्ता विद्या के तौर पर विद्या भारती मध्य भारत के प्रांतीय संगठन मंत्री निखलेश माहेश्वरी (Provincial Organization Minister Akhilesh Maheshwari) और विशिष्ट अतिथि सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा (Seoni Malwa MLA Premshankar Verma) मौजूद रहे। सरस्वती शिक्षा समिति के अध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और स्वागत भाषण दिया। संचालन अभिषेक तिवारी और आभार प्रदर्शन समिति के सचिव रूपसिंह कौरव ने किया।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता निखिलेश माहेश्वरी ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर संस्कारित शिक्षा का कार्य करता है। आज पढ़े लिखे लोग भ्रष्टाचार कर रहे हैं, सबसे ज्यादा बेरोजगार भी पढ़े-लिखे लोग ही हैं, यह लार्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति का असर है। एक वक्त भारत के विश्वविद्यालयों में विदेशी पढऩे आते थे, हमारा देश विश्व गुरु था। यह सब कहां चला गया? यह सब अंग्रेजों की शिक्षा प्रणाली अपनाने का असर है। ऐसी शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की जरूरत है। अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री भालचंद्र रावले ने स्कूल के लिए भूमि और राशि दान करने वालों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए विद्यालय संचालन के लिए शुभकामनाएं दी।

मुख्य अतिथि मप्र के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि वे स्वयं सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी रहे हैं। उन्हें आज उन्हीं के स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि आज काम्पटीशन का दौर है, आज की शिक्षा प्रणाल में हम संस्कारों को भूलते जा रहे हैं। अन्य स्कूलों में यह सब नहीं मिलता है। सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र आज कई बड़े पदों पर हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि स्कूल के लिए जो भी मदद होगी वे उपलब्ध करायेंगे।

सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) ने कहा कि माता-पिता की कृपा, पूर्व जन्म के कर्म और आचार्य की शिक्षा मनुष्य के पूरे जीवन को प्रभावित करती है। विद्या भारती पूरे राष्ट्र में शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे रही है। उन्होंने विद्यालय भवन के लिए सांसद निधि से पांच लाख रुपए देने की घोषणा के बाद कहा कि आगे जितनी भी राशि की जरूरत होगी, वे प्रदान करेंगे। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि जब धरती पर कोई भी संस्था नहीं थी, शिक्षा तब भी थी। भगवान राम और कृष्ण को भी शिक्षा प्राप्त करने जाना पड़ा था। धरती पर यह बीड़ा विद्या भारती ने उठाया है। उन्होंने विधायक निधि से स्कूल के लिए सात लाख रुपए देने की घोषणा की।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!