भोपाल मंडल रेल प्रबंधक ने किया रानी कमलापति-खंडवा रेल खंड का निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। मंडल रेल प्रबंधक भोपाल (Divisional Railway Manager Bhopal) देवाशीष त्रिपाठी (Devashish Tripathi) ने भोपाल मंडल (Bhopal Division) के रानी कमलापति-खंडवा (Rani Kamlapati-Khandwa) रेल खंड में रेल विकास कार्यों एवं संरक्षा संबंधी कार्यों का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण (Window Trailing Inspection) किया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने इस रेल खंड पर स्थित रेल पुलों, रेल पथ, ओएचई, संबद्ध उपकरण एवं सिग्नल प्रणाली का सघन निरीक्षण कर कार्य क्षमता को परखा।

इस रेल खंड पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत आने वाले पांच स्टेशनों नर्मदापुरम (Narmadapuram), इटारसी ( Itarsi), बानापुरा (Banapura), खिरकिया (Khirkiya) एवं हरदा (Harda) के पुनर्विकास एवं निर्माण कार्यों का संबंधित अधिकारियों द्वारा स्टेशन पर हो रहे आधारभूत संरचना के कार्यों से मंडल रेल प्रबंधक को अवगत कराया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने अधोसंरचना विकास कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण करने तथा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, स्टेशन की साफ सफाई आदि का गहन निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अतिन कुमार तोमर, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (मध्य) महेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (दक्षिण) अभिषेक मिश्रा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) संजय मानोरिया एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक पंकज दुबे सहित अन्य अधिकारी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!