भोपाल मंडल के ट्रेन मैनेजर एवं उनकी पत्नी ने जीता पदक

Rohit Nage

भोपाल। 12 से 16 जुलाई तक आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयनगरम (Vizianagaram) जिले में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता (National Masters Powerlifting Championship) में पश्चिम मध्य रेल (West Central Railway), भोपाल मंडल (Bhopal Division) के परिचालन विभाग में वरिष्ठ पैसेंजर ट्रेन मैनेजर के पद पर कार्यरत जितेंद्र आसनानी (Jitendra Asanani) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) टीम का प्रतिनिधित्व किया।

इस प्रतियोगिता में जितेंद्र आसनानी ने 83 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 507.5 किलो वजन उठाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया, वहीं उनकी पत्नी श्रीमती रेनू आसनानी (Mrs. Renu Asanani) ने 84 किलोग्राम भार वर्ग में 337.5 किलोग्राम वजन उठाकर महिला वर्ग में लगातार दूसरे वर्ष रजत पदक पर कब्जा किया।

जितेंद्र आसनानी एवं श्रीमती रेनू आसनानी लगातार पावरलिफ्टिंग खेल में अभ्यासरत हैं तथा युवाओं को प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर भोपाल मंडल स्पोट्स एसोसिएशन (Bhopal Division Sports Association) के पदाधिकारियों नें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!