एनटीपीसी परीक्षा के लिए चलेगी भोपाल-दुर्ग-भोपाल स्पेशल ट्रेन

एनटीपीसी परीक्षा के लिए चलेगी भोपाल-दुर्ग-भोपाल स्पेशल ट्रेन

भोपाल। रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा (Non-Technical Popular Category Examination) में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा भोपाल-दुर्ग-भोपाल (Bhopal-Durg-Bhopal) के मध्य एक-एक ट्रिप परीक्षा स्पेशल ट्रेन (Examination Special Train) चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 01662 भोपाल-दुर्ग परीक्षा स्पेशल ट्रेन 15 जून 2022 बुधवार को भोपाल स्टेशन से प्रात: 04.15 बजे प्रस्थान कर, 04:28 बजे रानी कमलापति पहुंचकर, 04.30 बजे प्रस्थान कर, 05.30 बजे होशंगाबाद पहुंचकर, 05.32 बजे प्रस्थान कर, 06.00 बजे इटारसी पहुंचकर, 06.15 बजे प्रस्थान कर, पिपरिया 07.03 बजे, नरसिंहपुर 08.03 बजे, जबलपुर 09.15 बजे, कटनी साउथ 10.25 बजे, उमरिया 12.39 बजे, शहडोल 13.48 बजे, अनूपपुर 14.42 बजे, पेंड्रा रोड 15.27 बजे, उसलापुर 18.10 बजे, रायपुर 19.30 बजे, भिलाई पॉवर हॉउस 19.58 बजे और दुर्ग 21.15 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01661 दुर्ग-भोपाल परीक्षा स्पेशल ट्रेन 17 जून 2022 शुक्रवार को दुर्ग स्टेशन से 22.00 बजे रवाना होकर भिलाई पॉवर हॉउस 22.09 बजे, रायपुर 22.36 बजे पहुंचकर, अगले दिन उसलापुर 00.40 बजे, पेंड्रा रोड 02.06 बजे, अनूपपुर 02.44 बजे, शहडोल 03.19 बजे, उमरिया 04.15 बजे, कटनी साउथ 07.50 बजे, जबलपुर 09.30 बजे, नरसिंहपुर 10.48 बजे, पिपरिया 11.53 बजे, इटारसी 13.10 बजे पहुँचकर,13.25 बजे प्रस्थान कर, होशंगाबाद 13.40 बजे पहुंचकर, 13.42 बजे प्रस्थान कर, रानी कमलापति 15.30 बजे पहुंचकर, 15.32 बजे प्रस्थान कर,15:50 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 06 शयनयान श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: