भोपाल। रेल प्रशासन रेलवे के जरिये माल यातायात के साथ ही पार्सल यातायात(Parcel traffic) को भी बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए पार्सल परिवहन से जुड़े व्यापारियों से संपर्क कर विभिन्न सुविधाओं की जानकारी देकर उन्हें रेलवे के जरिये अधिकाधिक पार्सल सामान का परिवहन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में निरंतर किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप मंडल के मंडीदीप स्टेशन से 240 टन एरियल लिक्विड सोप के कार्टून्स को 10 वीपीयू (पार्सल वान) में लोड कर काचीगुड़ा (हैदराबाद मंडल) भेजा गया। इससे रेलवे को रुपये- 6.73 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ। यह कुशल मार्गदर्शन एवं निरंतर प्रयासों का ही परिणाम है। रेल मंत्री ने ट्वीट कर भोपाल मंडल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा है कि रेलवे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। भोपाल मंडल द्वारा रेलवे के जरिये माल के साथ साथ पार्सल परिवहन के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा लागू की गईं। सुविधाओं की जानकारी पार्सल परिवहन से जुड़े सभी व्यापारियों को दी जा रही है और पार्सल सुविधाओं का लाभ उठाते हुए उन्हें अधिक से अधिक पार्सल रेलवे के जरिये परिवहन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।