रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को निःशुल्क जल सेवा
Free water service to passengers at railway stations

रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को निःशुल्क जल सेवा

भोपाल। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी में मण्डल रेल प्रशासन जहां अपने सम्माननीय रेल यात्रियों के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आपूर्ति करने के लिए तत्पर है, वहीं कुछ गैर सरकारी संगठन/ समाज सेवी संस्थाएं भी सेवा भावना से रेल यात्रियों की प्यास बुझाने में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं। इन संस्थाओं द्वारा स्टेशन पर यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराकर पानी की अतिरिक्त आवश्यकता की पूर्ति कर रहे हैं।
भोपाल रेल मण्डल के स्टेशनों पर गैर सरकारी संगठन एवं समाज सेवी संस्थाओं को स्टेशन पर यात्रियों को निशुल्क शीतल जल पिलाने के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति दी गई है। वर्तमान में मण्डल के खिरकिया, हरदा, बानापुरा, होशंगाबाद, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, मंडी बामोरा, मुंगावली, पिपरईगांव, अशोकनगर, पचोर रोड, रुठियाई, शिवपुरी स्टेशन पर गैर सरकारी संगठन/समाज सेवी संस्थाएं निःशुल्क जल सेवा में अपना योगदान दे रही हैं। इनके द्वारा गाड़ी के स्टेशन पर आते ही यात्रियों को पानी पिलाने व खाली बॉटल में शीतल जल भरने का काम भी किया जा रहा है। उद्देश्य यही है कि मण्डल से गुजरने वाली ट्रेनों में कोई भी यात्री प्यासा न रहे। इससे रेल सफर की थकान और गर्मी के मौसम से बेहाल यात्रियों को काफी राहत मिल रही है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!