भोपाल के 10 नंबर मार्केट की तरह विकसित करेंगे सतरस्ते को

Post by: Aakash Katare

– 62 लाख की लागत से निर्मित सरदार पटेल उद्यान का लोकार्पण
– लोकार्पण पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, कलेक्टर, नपा ने किया

इटारसी। एमजीएम कालेज के पीछे न्यास कालोनी सतरस्ते पर विकसित सरदार पटेल उद्यान का लोकार्पण आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कलेक्टर नीरज सिंह, मप्र तैराकी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी सहित अन्य प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला आईटी सेल प्रभारी अभिषेक तिवारी, कुर्मी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष चंचल पटेल, सभापति व पार्षद अमृता मनीष ठाकुर, कल्पेश अग्रवाल, गीता पटेल, राकेश जाधव, मंजीत कलोसिया, मीरा राजपूत, नाजिया बेग, अमित विश्वास, कन्हैया लाल मिहानी, जिमी कैथवास, शुभम गौर, कुंदन गौर, राहुल प्रधान, ज्योति राजकुमार बाबरिया, देवेंद्र पटेल, मनीष ठाकुर, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, डॉ नीरज जैन, भाजपा महामंत्री राहुल चौरे सहित अन्य मौजूद थे। सरदार पटेल उद्यान 62 लाख रूपये लागत से विकसित किया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधान सभा अध्यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Former Legislative Assembly Speaker and MLA Dr Sitasaran Sharma) ने कहा कि अखंड भारत की कल्पना सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) ने साकार की। डॉ शर्मा ने कहा की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुधा अग्रवाल के समय यहां काम शुरू हुआ, बीच में जगदीश मालवीय हमारे प्रतिनिधि के समय काम आगे बढ़ा और पूर्ण आहूति सरदार पटेल के वंशज नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने दी। हम इस क्षेत्र को भोपाल के दस नंबर मार्केट के जैसा विकसित करेंगे जिससे पूरा एरिया विकसित हो जायेगा। नगरपालिका अध्यक्ष (municipal president) से कहा कि जो भी दुकानें यहां बंद हैं उन्हें नोटिस देकर खुलवाएं। यहां नौ पार्क हैं, जिन्हें विकसित करना है।

नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Choure) ने कहा कि जब भी सुबह कार्य पर निकलता हूं तो पूर्व विधान सभा अध्यक्ष व विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा का संकल्प पूरा करने में लग जाता हूं। उनका संकल्प है कि शहर को सुदृढ़, समृद्ध शहर बनाना है। श्री चौरे ने कहा हम इटारसी को विधायक के नेतृत्व में प्रदेश में स्वच्छता के मामले में नंबर एक पर लेकर आएंगे।

मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma, president of MP Swimming Association) ने कहा कि जिले में इटारसी की न्यास कालोनी का डेवलपमेंट शानदार हुआ है। इटारसी में डॉ साहब के नेतृत्व में बहुत अच्छा विकास हुआ है। श्री शर्मा ने कहा कि पार्षद का काम सिर्फ सड़क, नाली निर्माण करना नहीं है। उनका काम पूरे शहर में विकास कैसे होना यह देखना भी है। हम इटारसी की तर्ज पर नर्मदापुरम का भी विकास करेंगे।

कलेक्टर नीरज सिंह (Collector Neeraj Singh) ने कहा कि आज के पावन दिवस पर लोकार्पण कार्यक्रम रखने के लिए नगरपालिका को बधाई। आज का दिन हमें याद दिलाता है कि हम किसी कार्य को करने यदि इच्छा शक्ति रखें तो वह मुमकिन हो जाता है। प्रशासनिक तौर पर आज हमें लगता है कि हम एक इंच जमीन से कब्जा हटाने में परेशानी होती है, लेकिन उन्होंने उस समय देश की कई रियासतें भारत में विलय कर दिया। इटारसी के न्यास का विकास देखकर लगता है कि सरदार पटेल जैसी इच्छा शक्ति यहां के नेतृत्व में है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!