1500 श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई भोपाल की पहली कुंभ स्पेशल ट्रेन

Post by: Rohit Nage

Aurangabad-Patna-Aurangabad Kumbh Mela special train will leave from Itarsi station at this time.
Bachpan AHPS Itarsi

भोपाल/इटारसी। महाकुंभ मेला 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल द्वारा चलाई जा रही रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति कुंभ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आज सुबह 11:10 बजे रानी कमलापति स्टेशन से बनारस के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 02 से लगभग 1500 यात्रियों को लेकर चली। श्रद्धालु इस ट्रेन के माध्यम से महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए उत्साहित नजर आए।

रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं और यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन भोपाल मंडल के रानी कमलापति, मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
गाड़ी संख्या 01661 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 जनवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 11:10 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 01662 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17. जनवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और आराम को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में कुल 22 डिब्बे शामिल किए गए हैं, जिनमें 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकॉनमी, 05 शयनयान श्रेणी और 02 सामान्य श्रेणी के डिब्बे शामिल हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए, ट्रेन के ठहराव मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर और चुनार स्टेशनों पर निर्धारित किए गए हैं।

error: Content is protected !!