भुजलिया जुलूस निकाला, डीजे में फिल्मी गीतों पर जमकर थिरके किन्नर

Rohit Nage

इटारसी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किन्नरों ने भुजलिया पर्व (Bhujaliya Parv) पर जुलूस निकाला। जुलूस में नर्मदापुरम (Narmadapuram) से आयी किन्नरों की टोली ने डीजे (DJ) और डोल पर जमकर नृत्य किया। जुलूस शहर के बाजार क्षेत्र का भ्रमण करके गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) के पास संपन्न हुआ। रविवार को शहर के गांधी स्टेडियम के पास गांधी परिवार से भुजलिया का जुलूस निकाला।

जुलूस में शामिल होने किन्नर नर्मदापुरम (Narmadapuram), भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), इटारसी (Itarsi) आदि जगहों से आये थे। जुलूस को देखने बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ थी। किन्नरों ने डीजे और ढोल पर किन्नरों ने जमकर नृत्य किया। मनचले भी जुलूस के इर्दगिर्द थे और पुलिस को इनको दूर रखने के लिए खासा जतन करना पड़ा।

किन्नरों का कजरिया जुलूस स्व. भगवान दास गांधी (गांधी परिवार) के निवास स्थान गांधी स्टेडियम इटारसी के निकट से परंपरागत पूजन के साथ शुरू हुआ और मुख्य मार्ग से भ्रमण करने के बाद वापस गांधी निवास पर समाप्त हुआ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!