इटारसी। शहर के वार्ड 15 में गुजराती भवन के पास विधायक निधि (Legislative fund) से एक रोड का भूमिपूजन (Bhoomi poojan) किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता जगदीश मालवीय(BJP leader Jagdish Malviya), पूर्व पार्षद रेखा मालवीय(Former Councilor Rekha Malaviya), राकेश जाधव (Rakesh Jadhav), जसबीर सिंघ छाबड़ा (Jasveer Singh Chabda), भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राहुल चौरे (Bharatiya Janata Yuva Morcha city president Rahul Chaure), सीमा पांडेय (Seema Pandey), कुलदीप रघुवंशी (Kuldeep Raghuwanshi), गणेश पांडेय (Ganesh Pandey), शानू लखोटिया, नपा के सब इंजीनियर आदित्य पांडेय, दीपू अग्रवाल सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि वार्ड में 3.5 मीटर चौड़ी एवं 90 मीटर लंबी रोड का निर्माण होना है। रोड के लिए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA) ने विधायक निधि से राशि स्वीकृत की है।