सोहागपुर नगरपरिषद भवन का लोकार्पण, 34 ग्रामों की नल जल योजनाओं का भूमिजन

सोहागपुर नगरपरिषद भवन का लोकार्पण, 34 ग्रामों की नल जल योजनाओं का भूमिजन

होशंगाबाद। खनिज साधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह (Minister in charge Brijendra Pratap Singh) ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों का जीवन सुखमय बनाने के लिए कई विकास के कार्य किए हैं और आगे भी निरंतर तीव्र गति से किए जाएंगे। गरीबों के कल्याण में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रभारी मंत्री सिंह आज होशंगाबाद के तहसील सोहागपुर में आयोजित नगर परिषद सोहागपुर के देनवा विकास भवन के लोकार्पण और कोरोना वॉरियर्स के सम्मान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम में 45 लाख की लागत से बने नगर परिषद सोहागपुर के नवनिर्मित देनवा विकास भवन कार्यालय का लोकार्पण किया और सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत सोहागपुर, बाबई एवं केसला के 34 ग्रामों की 9.35 करोड़ की लागत की नवीन रेट्रोफिटिंग नल जल योजना का भूमि पूजन किया। इस अवसर सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh), विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह (MLA Sohagpur Vijaypal Singh), विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी (MLA Pipariya Thakur Das Nagvanshi), दर्शन सिंह चौधरी (Darshan Singh Chowdhary), माधवदास अग्रवाल (Madhavdas Agarwal), हरि शंकर जायसवाल (Hari Shankar Jaiswal), राकेश जादोन, मुदगल, संतोष मालवीय, मंजू अहिरवार, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह, एसडीएम भारती मेरावी, एसडीओपी शिवेन्दु जोशी, तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम एवं अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री सिंह ने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान हमने कई अपनों को खोया है। इस विपदा में प्रशासन स्वास्थ, नगरपालिका, पुलिस आदि समस्त शासकीय अमले द्वारा दिन-रात संघर्ष कर अपनी जान को जोखिम में डालकर मानवता की सेवा की है , कोरोना वारियर्स की इस सेवाभावना को प्रणाम है।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मैदानी स्तर तक स्वास्थ्य संस्थाओं को और भी ज्यादा मजबूत किया गया। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर पीएम केयर्स फंड से सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन और कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है।
सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि पूरे देश में 17 सितंबर को जनप्रतिनिधि , सरकारी अमले , समाजसेवी, संगठन आदि पूरे तंत्र द्वारा एकजुट होकर कोविड के खिलाफ मजबूत हथियार वैक्सीनेशन कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर प्रधानमंत्री का जन्मोत्सव मनाया गया।
विधायक विजय पाल सिंह ने कहा सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में आज 9 करोड़ 33 लाख की लागत से कुल 34 ग्रामों की नल जल योजना का भूमि पूजन किया गया है , जिससे अब क्षेत्र के लोगों के घर नल से जल पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

कोरोना वॉरियर्स और शिक्षकों का सम्मान
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री सिंह द्वारा कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स और शिक्षकगणों का सम्मान किया गया।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने एसडीएम सोहागपुर सुश्री भारती मेरावी, तहसीलदार श्री पुष्पेंद्र निगम , एसडीओपी श्री शिवेंदु जोशी , सीएमओ श्री नरेंद्र रघुवंशी , जनपद सीईओ श्री श्रीराम सोनी , बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती जस्टिन टिग्गा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और साहियका , जिला शिक्षा अधिकारी अरुण इंगले और अन्य शिक्षकगण, सफाई कर्मचारियों एवं स्वास्थ्य अमले को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!