फुटबॉल के फाइनल मैच भुसावल और पचमढ़ी ने जीते

फुटबॉल के फाइनल मैच भुसावल और पचमढ़ी ने जीते

इटारसी। रेलवे मैदान नयायार्ड में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता (football tournament) का फाइनल मैच भुसावल ने जीता और रेलवे बॉयज क्लब उपविजेता रहा और अंडर-14 का मैच पचमढ़ी ने जीता तथा आर्डनेंस फैक्ट्री की टीम उपविजेता रही।
रेलवे बॉयस फुटबॉल क्लब (Railway Boys Football Club) न्यू यार्ड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) थे। विशिष्ट अतिथि जितेंद्र ओझा, जीआरपी थाना प्रभारी व्हीव्ही टांडिया, सुनील पाठक, संतोष कुमार गुरयानी, अशोक शर्मा, विनोद बारसे, जितेंद्र महिरे, केके शुक्ला धनराज खाड़े, सरपंच जीतू पटेल, शंकर परदेसी, गुरमुख सैनी, विजय भंगाले, जयप्रकाश सचान, सुनील पांडे, गुरमुख सैनी, राकेश मसीह, बलराम सोनिया, ऑल्विन, मिथुन, अमन, गोल्डी मौजूद रहे।

अंडर-14 का फाइनल मैच पचमढ़ी और ऑर्डनेंस फैक्ट्री के मध्य खेला जिसमें पेनल्टी से पचमढ़ी की टीम जीती। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीनियस प्लेनेट स्कूल के संचालक जफर सिद्दीकी ने पचमढ़ी टीम के हर्षित को प्रदान किया। जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भुसावल की टीम ने अपने चैरिटी मैच खेलते हुए रेलवे बॉयज फुटबॉल टीम को 1-0 से पराजित किया और संतोष शुक्ला की स्मृति में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता एवं मोनू लैला की स्मृति में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया।

विजेता टीम को ट्रॉफी और नगद राशि प्रदान की गई। संतोष शुक्ला की स्मृति में अनेक पुरस्कार प्रदान किये। बेस्ट गोलकीपर पुरस्कार भुसावल के कुलदीप को, बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार रेलवे बॉयज क्लब (Railway Boys Club) के गोलकीपर कटप्पा को, मैच के रेफरी डालचंद राज आशीष डेविड, राकेश रैकवार, योगेश लाला, अंकुश मसीह, निक्की पंकज डोले, रामकृष्ण मिथुन को भी पुरस्कार दिये। दिलीप मैना ने रेलवे के फुटबॉल खिलाडिय़ों को चार घड़ी प्रदान की। मैच के सफलतम 21 वर्ष पूर्ण होने पर विधायक सीतासरन शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस वर्ष यह प्रतियोगिता और बड़े स्तर पर हो रही है, अगले वर्ष प्रशासन से इसको कराने के लिए कुछ आर्थिक राशि प्रदान की जाएगी।

जितेंद्र ओझा एवं सुनील पाठक ने रेलवे क्लब को 12 ट्रैकसूट दिये। इटारसी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष गुरियानी ने 12 टीशर्ट क्लब को प्रदान की। कॉमेंटेटर राकेश पांडे, राजेश यादव एवं पूरा सफल संचालन के लिए रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, आयोजन समिति के अध्यक्ष राजू यादव जी रविंद्र सिंह सोलंकी ,बलराम सोनिया और सभी खिलाडिय़ों ने मुख्य अतिथि का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। जब मुख्य अतिथि मैदान पर आए तो उनका ढोल धमाके एवं पटाखों के साथ भव्य स्वागत किया।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!