एलटीटी-समस्तीपुर-एलटीटी के मध्य द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

Post by: Rohit Nage

जबलपुर/इटारसी। दुर्गा पूजा-दिवाली-छठ त्योहार (Durga Puja-Diwali-Chhath Festival) के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे (Railway) ने अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus-Samastipur- Lokmanya Tilak Terminus) के मध्य चार-चार ट्रिप द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (Bi-Weekly Special) ट्रेन चलने का निर्णय लिया है।
स्पेशल गाड़ी संख्या 01043/01044 से यह गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 01043 एलटीटी से समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन चार ट्रिप के लिए 20, 23, 27 एवं 30 अक्टूबर 2022 को एलटीटी स्टेशन से 12:15 बजे चलकर अगले दिन इटारसी 00:20 बजे, पिपरिया 01:40 बजे, जबलपुर 04:30 बजे, कटनी 07:00 बजे, मैहर 07:42 बजे, सतना 08:25 बजे और 21:15 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर से एलटीटी स्पेशल ट्रेन चार ट्रिप के लिए 21, 24, 28 एवं 31 अक्टूबर 2022 को समस्तीपुर स्टेशन से 23:30 बजे चलकर अगले दिन सतना 12:10 बजे, मैहर 12:50 बजे, कटनी 13:40 बजे, जबलपुर 15:25 बजे, पिपरिया 17:58 बजे, इटारसी 19:55 बजे और तीसरे दिन 07:40 बजे एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी।
कोच कम्पोजीशन – इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 20 कोच रहेंगे।
हाल्ट – यह गाड़ी कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिजऱ्ापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!