सावधान रहें, हीटवेव वाले हो सकते हैं अगले दो दिन

सावधान रहें, हीटवेव वाले हो सकते हैं अगले दो दिन

इटारसी। अगले दो दिन मौसम (Weather) के हिसाब से कठिन गुजरने वाले हो सकते हैं। मार्च (March) के माह में ही मौसम का ये रंग देखने को मिलेगा, ऐसा सोचा भी नहीं था। मार्च में ही पारा 40 के आसपास पहुंच रहा है और आगामी दो दिन लू के थपेड़े वाले हो सकते हैं। ऐसे मौसम में अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की जरूरत है।मौसम विभाग के अनुसार इस बार होली में हीटवेव (Heat wave) चलने का अनुमान है। प्रदेश में अब सूर्यदेव के तेवर तीखे होने लगे हैं। गर्मी तेज होने लगी है। आगामी दो दिन और कष्टभरे गुजरने वाले हो सकते हैं क्योंकि तेज धूप ने भीषण गर्मी सा अहसास करा दिया है। दिन में तापमान (Temperature) 39 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में नर्मदापुरम (Narmadapuram) सहित कुछ जिलों में लू वाली हवाओं की आशंका भी जता दी है। हालांकि अभी मार्च का महीना आधा ही बीतने को आया है। मार्च का महीना अभी आधा भी नहीं गुजरा और सूरज ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। कल नर्मदापुरम में पारा 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था।

होली (Holi) में चलेगी हीटवेव

मौसम विभाग के अनुसार 18-19 मार्च को नर्मदापुरम, रतलाम (Ratlam), शाजापुर (Shajapur), राजगढ़ (Rajgarh) जिले में हीट वेव चलने की आशंका जताते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अमूमन होली के बाद जो गर्मी के तेवर देखने को मिलते हैं, वो इस बार होली से पहले देखने को मिल रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश के सभी संभागों का मौसम शुष्क रहा है। नर्मदापुरम जिले में लू का प्रभाव रहा। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस नर्मदापुरम, धार एवं रतलाम में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस मंडला में दर्ज किया गया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!