12 लाख रुपए की 18 मोटर सायकलें बरामद, 05 गिरफ्तार

12 लाख रुपए की 18 मोटर सायकलें बरामद, 05 गिरफ्तार

नर्मदापुरम। कोतवाली थाना पुलिस (Kotwali Police Station) को मोटर सायकिल (Motor Cycle) चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इन चारों से 12 लाख रुपए कीमत की डेढ़ दर्जन चोरी की बाइक जब्त की हैं।

आईजी दीपिका सूरी (IG Deepika Suri) के मार्गदर्शन, एसपी गुरकरन सिंह (SP Gurkaran Singh) के दिशा-निर्देशन एवं एएसपी अवधेश प्रताप सिंह (ASP Awadhesh Pratap Singh), एसडीओपी मंजू चौहान (SDOP Manju Chauhan) के निर्देशन में पुलिस टीम ने बाबई नाके पर वाहन चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को रोका जिसके पास डिस्कवर बाइक थी। उसके पास कागज नहीं होने पर गाड़ी के चैचिस नंबर देखकर आरटीओ की ऑन लाईन साईट पर जाकर गाड़ी को सर्च किया तो गाड़ी अन्य व्यक्ति के नाम पर होना पाया। संदेही से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दौलत पिता जगन्नाथ यादव उम्र 28 वर्ष निवासी आकलपुर औबेदुल्लागंज जिला रायसेन बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने गाड़ी चोरी करना कबूल किया। थाने लाकर विस्तृत पूछताछ की तो उसने बुदनी, रेहटी, औबेदुल्लागंज, नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर आदि के आसपास से बाइक चोरी करना स्वीकार किया। थाना कोतवाली में रिकार्ड देखने पर दर्ज अपराध 276/2020 धारा-379 भादवि का पंजीबद्ध मिला।
विवेचना के दौरान उसके मेमोरेंडम के आधार अभियुक्त दौलत यादव के घर से 12 मोटर सायकलें एवं बेची गई अन्य 06 मोटर सायकलें भी बरामद की गईं जो खरीदार इरफान पिता अनीस खान उम्र 26 वर्ष, निवासी नई बस्ती शाहगंज हाल निवासी शारदा नगर औबेदुल्लागंज, जिला रायसेन तथा अखिलेश पिता अशोक कुमार भागलपुरिया उम्र 25 वर्ष निवासी सिंधी केम्प औबेदुल्लागंज, जिला रायसेन से बरामद की गई। अभियुक्त नारायण पिता नंदकिशोर शिल्पकार उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना विदिशा जिला विदिशा और एक नाबालिग बालक की संलिप्तता पायी गयी। इस प्रकार अभियुक्तों से कुल 18 मोटर सायकल बरामदगी में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।
पूरे मामले में मुख्य भूमिका निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुरेश फरकले, उप निरीक्षक सुनील ठाकुर, एएसआई लक्ष्मण अमोल्या, वीरेन्द्र शुक्ला, रामनाथ मालवीया, प्रधान आरक्षक दिलीप चौरे, अजब सिंह, महेन्द्र सिंह चौहान, प्रेमसिंह कीर, शैलेन्द्र वर्मा, अमित शर्मा, प्रीतम बावरिया, आरक्षक कपिल विश्वकर्मा, लोकश जाट, राजेश चौहान, संगीत शर्मा, आशीष शर्मा, राजेश जैन, राजकुमार, भागवत सिंह, दुर्गेश सोनी, सरोज मजोका, शंकर, गौरव तिवारी, रवि कुशवाहा, त्रिवेणी, प्रिया पटवारी एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष से सीसीटीव्ही फुटेज प्रदायकर्ता उप निरीक्षक केपी गौर, वैभव, आरक्षक मुकेश, आरक्षक संदीप, आरक्षक अभिषेक का विशेष योगदान रहा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!