सोने चांदी के जेवर सहित 03 लाख की लूट का आरोपी गिरफ्तार

सोने चांदी के जेवर सहित 03 लाख की लूट का आरोपी गिरफ्तार

जीआरपी थाना इटारसी को फिर मिली सफलता
इटारसी। जीआरपी इटारसी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी की टीम ने सोने चांदी के लगभग 03 लाख 25 हजार रुपये की लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और उससे लूट का माल भी बरामद किया है।
थाना जीआरपी इटारसी की ओर से दी जानकारी में बताया है कि ट्रेनों में हो रही चोरियों की घटनाओ की रोकथाम करने एसआरपी हितेश चौधरी के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल डॉ. अमित कुमार वर्मा तथा अर्चना शर्मा उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बीभेंद्रु व्यंकट टांडिया ने टीम बना कर सतत चेकिंग, गश्त ड्यूटी एवं सीसीटीवी के माध्यम से सतर्कता पूर्वक निगरानी कर चलती ट्रेन मे लूट करने के 01 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इसी माह की पहली तारीख को एक यात्री गजानंद पिता नारायण शिंदे उम्र 46 साल निवासी मोगा पंजाब झेलम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से पुणे से लुधियाना की यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान फरियादी की पत्नी वाशरूम जाने के लिए शीट से उठी, उसी समय उनका एक लेडीज पर्स पिंक कलर का जिसमें सोने का 01 मंगलसूत्र, 01 सोने की नोजरिंग , 04 जोड पायल चांदी की, 01 ब्रेसलेट चांदी का, 01 कडा़ चांदी का, 02 मोबाइल ओप्पो के, आधारकार्ड, पेनकार्ड, वोटरकार्ड, स्वयं का एवं पत्नी का, 02 चेकबुक, नगदी बैग सहित एक अज्ञात लड़का पर्स छीनकर धीमी गति से चल रही ट्रेन से कूद कर भाग गया। घटना की रिपोर्ट फरियादी द्वारा जीआरपी थाना हबीबगंज में की गई थी। केस डायरी प्राप्त होने पर थाना जीआरपी इटारसी में अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
जांच के दौरान दौरान तकनीकी सहायता से आरोपी आनंद राजपूत पिता पर्वत सिंह राजपूत उम्र 24 साल निवासी खिरकिया थाना छीपाबड़ जिला हरदा को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त अपराध को अकेले अंजाम देना स्वीकार किया। चोरी किया मसरूका अपने घर में रखा होना बताया है। आरोपी के घर से मामले का मसरूका बरामद करने में जीआरपी इटारसी पुलिस को सफलता मिली है।
निरीक्षक बीभेंद्रु व्यंकट टांडिया, एसआई के एम रिछारिया, एएसआई ओपी गढ़वाल, श्रीलाल, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार यादव, राजेंद्र सिंह, रामदास, नंदकिशोर, आरक्षक अमित तोमर, विष्णुमूर्ति शुक्ल, सुमित, विजय बांके , अरविंद सिंह, साइबर सेल सउनि नरेंद्र रावत, मुकेश शुक्ला की सहरानीय भूमिका रही।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!