गौवंश की तस्करी में तीन लोगों पर मामला, 12 मवेशी मुक्त कराये

गौवंश की तस्करी में तीन लोगों पर मामला, 12 मवेशी मुक्त कराये

वाहन और गौवंश जब्त, सीपीई गेट के सामने का मामला
इटारसी। सिटी इटारसी पुलिस (City Itarsi Police) ने सीपीई गेट (CPE Gate) के सामने से मंगलवार की रात गौवंश की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक वाहन को रोककर पूछताछ की और बैतूल (Betul) निवासी तीन लोगों के खिलाफ मप्र गौवंश प्रति अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीपीई गेट के सामने पुलिया के आगे वाहन क्रमांक एमएच 12 केक्यू 1165 के चालक को रोककर वाहन की जांच की तो उसमें क्रूरतापूर्वक पशु भरे पाये गये। मामले में विजेन्द्र पिता भैयालाल 32 वर्ष, नीलेश पिता मनोहन हनोते 32 वर्ष कृष्णा पिता हरिशंकर ठाकरे 16 साल, तीनों निवासी शाहपुर, जिला बैतूल के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

ये मवेशी जब्त

वाहन में 10 गाय, 2 बछड़े सहित कुल 12 मवेशी थे जिनको क्रूरतापूर्वक भरकर कत्लखाने ले जाया जा रहा था। सभी की कीमत करीब 2 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!