बाबई, पिपरिया तरफ यात्रा कर रहे हैं तो जान लें ये बात

बाबई, पिपरिया तरफ यात्रा कर रहे हैं तो जान लें ये बात

इटारसी। यदि आप वाहन से बाबई (Babai), पिपरिया (Pipariya), पचमढ़ी (Pachmarhi)या इस रूट पर यात्रा करने का विचार कर रहे हैं तो आपको यह बात जान लेना चाहिए, अन्यथा पछताना पड़ सकता है।
स्टेट हाइवे 22 (State Highway 22) पर स्थित वर्षों पुराना तवा पुल मेंटेनेंस (Maintenance) के लिये आज से वाहनों के लिये पूर्णत: बंद रहेगा। इस पुल का मेंटेनेंस वैसे तो 8 महीनों में होना था लेकिन यातायात को इतने लंबे समय तक बाधित नहीं रखा जा सकता है, इसके लिये विभाग को डेढ़ महीने की टाइम लिमिट (Time Limit) दी गई है। मरम्मत में 1 करोड़ 84 लाख रुपये खर्च किये जा रहे है। इस राशि से तवा ब्रिज (Tawa Bridge) के 56 जॉइंट संस्पेंसन (Joint Suspension) और साइड की रेलिंग का काम होना है।

आज से बंद रहेगा आवागमन

तवा ब्रिज पर प्रतिबंध आज 19 अक्टूबर से लागू हो गया है, जो अगले डेढ़ से दो माह तक जारी रह सकता है। दरअसल तवा नदी का वर्षों पुराना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। कई मर्तबा तवा पुल की मरम्मत होने के बाद भी बारिश के दिनों में इसमें बड़े बड़े गड्डे उभर आते हैं। किसी दुर्घटना व अनहोनी से बचने पुल की मरम्मत कराई जा रही है। मप्र रोड डेवलेपमेंट कार्पोरेशन पुल की मरम्मत करा रहा है। उनके मुताबिक मरम्मत कार्य में डेढ़ से दो माह का वक्त लग सकता है। यानी इतने समय तक पुल पर से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे में तवा पुल पर से आने जाने वाले चौपहिया, बसों व हैवी लोड वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

पुल पर ट्रैफिक का कितना भार

तवा नदी का पुल रायसेन (Raisen), नरसिंहपुर (Narsinghpur), जबलपुर (Jabalpur), छिंदवाड़ा (Chhindwara), सिवनी (Seoni), सतना (Satna), रीवा (Rewa)को राजधानी भोपाल (Bhopal) से जोड़ता है। पचमढ़ी और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व घूमने जाने वाले सैलानी भी इसी पुल से जाते हैं। उक्त सभी जगह का ट्रैफिक लोड उक्त पुल वर्षों से झेलता आ रहा है। हर दिन यहां से सैकड़ों चौपहिया छोटे वाहन, यात्री बसें और हेवी लोड वाहन गुजरते हैं। ऐसे में गंभीर हादसा न हो इसे दृष्टिगत रखते पुल की मरम्मत की जा रही है। आरटीओ मनोज तेहनगुरिया (RTO Manoj Tehanguria) ने भी सभी बस संचालकों को वैकल्पिक मार्ग से जाने के निर्देश दिए हैं।

इस मार्ग का करें उपयोग

मरम्मत कार्य पूरा होने तक होशंगाबाद-पिपरिया स्टेट हाईवे-67 पर वाहनों को डायवर्ट रूट से निकाला जाएगा। होशंगाबाद से बांद्राभान, सांगाखेड़ा कलॉ होते हुए वैकल्पिक रूट के लिए बाबई और आगे जा सकते हैं। इसके अलावा बुदनी, शाहगंज, बरेली होते हुए भी जबलपुर, छिंदवाड़ा, पिपरिया पहुंच सकते है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!