
यहां से पकड़ी एक लाख से अधिक की अवैध शराब
इटारसी। आबकारी विभाग ने इटारसी शहर के आसपास ग्रामीण अंचलों से एक लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब और महुआ लाहन जब्त किया है।
आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू ने बताया कि आयुक्त मप्र के आदेशानुसार एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में महाशिवरात्रि तिलक सिंदूर मेला को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी बल इटारसी शहर ने आज इटारसी शहर के पास ग्रामीण क्षेत्रों में दबिश कार्यवाही की। ग्राम जमानी, तीखड़, धाई, सोठिया, टेमला, तिलक सिंदूर आदि चिन्हित स्थानों पर दबिश दी गई। तलाशी में 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं 1200 किलो महुआ लहान बरामद किया। बरामद महुआ लहान की सेंपलिंग कर मौके पर नष्ट किया।
आज की कार्यवाही में आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों के विरुद्ध कुल 07 प्रकरण कायम किए। जब्तशुदा शराब एवं महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 1,05,000 रुपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, मुख्य आरक्षक केके चौरे, आरक्षक राजेश गौर एवं नगर सैनिक संतोष शुक्ला शामिल रहे।