आईआरसीटीसी चलाएगी भारतदर्शन के विशेष ट्रेन, ये रहेगा खर्च
Bharatdarshan special train

आईआरसीटीसी चलाएगी भारतदर्शन के विशेष ट्रेन, ये रहेगा खर्च

इटारसी। इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड ने भारत दर्शन विशेष ट्रेनों का संचालन पूरे देश में प्रारंभ कर दिया है। मध्यप्रदेश के तीर्थयात्रियों के लिए आईआरसीटीसी 10 अक्टूबर से रीवा से भारत दर्शन विशेष ट्रेन वैष्णोदेवी के साथ उत्तर दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, विदिशा, गंजबासौदा, बीना एवं झांसी होते हुए निकलेगी। यात्रा पैकेज में 8 रातें और 9 दिन रहेंगे जिसमें आगरा, मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर एवं वैष्णोदेवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को 8,505 रुपए प्रति व्यक्ति स्लीपर श्रेणी एवं 10,395 प्रति व्यक्ति थर्ड एसी का खर्च आएगा। इस ट्रेन में 12 स्लीपर एवं 1 थर्ड एसी की बोगी रहेंगी। टिकट शुल्क में ही यात्रियों के चार लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा।

Maa Vaishno
इस धार्मिक यात्रा के लिए आईआरसीटीसी द्वारा गैर वातानुकूलित सड़क परिवहन, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन सहित धर्मशाला/डोरमेट्री/हाल में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा, पर्यटन स्थलों का भ्रमण, यात्रा अनुरक्षक और निजी सुरक्षा व्यवस्था का पैकेज शामिल किया है। यात्रियों को अपना निजी इस्तेमाल करने योग्य सामान एवं दवा साथ ले जाना होगा। कोविड-19 ऐहतियात के चलते भारत सरकार द्वारा उल्लेखित सभी सावधानियों का यात्रा के दौरान ध्यान रखा जाएगा। कोच/शौचालय से लेकर यात्रियों के सामानों तक को सैनेटाइज किया जाएगा। सैनिटाइजर, मास्क और फेसशील्ड भी श्रद्धालुओं को नि:शुल्क मिलेंगे। यात्रा के दौरान मास्क एवं आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य होगा। टे्रन की बुकिंग आईआरसीसीटी की बेवसाइट या अधिकृत एजेंट से करायी जा सकता है।

अयोध्या के लिए इंदौर से चलेगी ट्रेन
इंदौर से पर्यटन ट्रेन श्रीराम जन्मभूमि के साथ पुरी गंगासागर की यात्रा के लिए निकलेगी। यह ट्रेन 19 अक्टूबर को इंदौर से रवाना होगी जो देवास, उज्जैन, सीहोन, हबीबगंज, होशंगाबाद, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी। यहां से यात्री ट्रेन में सवार हो सकेंगे। दस दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी एवं अयोध्या के मंदिरों का दर्शन कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को 9,450 रुपए स्लीपर और 11550 रुपए थर्ड ऐसी का प्रतिव्यक्ति खर्च लगेगा। ट्रेन में 12 स्लीपर एवं 01 थर्ड ऐसी बोगी रहेगी। इसमें भी टिकट शुल्क में यात्रियों के चार लाख रुपए का दुर्घटना बीमा शामिल रहेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!