एक दिन की नीलामी में 92.28 लाख में बेचा कबाड़

एक दिन की नीलामी में 92.28 लाख में बेचा कबाड़

– चालू वित्तीय वर्ष में अब तक की नीलामी में रुपये 67.02 करोड़ का स्क्रैप बेचा
– भोपाल रेल मंडल स्क्रैप निपटान का निर्धारित लक्ष्य पार कर बनाया रिकार्ड
भोपाल। रेल मंडल भोपाल (Rail Division Bhopal) ने सिर्फ 14 मार्च 2022 को ई-नीलामी (E-Auction) में स्क्रैप (Scrap) (कंडम) डीज़ल इंजन (Diesel Engine) को 92.28 लाख रुपए में बेचा, जो कि इस वर्ष का अधिकतम मूल्य है। कबाड़ बेचने से प्राप्त राशि से भोपाल (Bhopal) , इटारसी (Itarsi) और बीना (Bina) रेलवे क्षेत्र में विकास के कार्य किये जा सकेंगे।

Rail

ज्ञात हो कि भोपाल मंडल रेल प्रशासन स्क्रैप (रद्दी सामानों) का निपटान कर रेल राजस्व बढ़ाने में अग्रणी रहा है। मंडल द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान (माह अप्रैल 2021 से अब तक) रुपये 67.02 करोड़ की संचयी बिक्री की गई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में बिक्री की राशि 41.43 करोड़ रुपए की तुलना में 61.8 प्रतिशत अधिक है। भोपाल मंडल के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्क्रैप (रद्दी सामानों का निपटान) कर राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य 50 करोड़ रुपए निर्धारित किया था, जिसे मंडल नें चार माह पूर्व ही प्राप्त कर लिया है। इस प्रकार भोपाल मंडल का स्क्रैप बिक्री से राजस्व प्राप्ति में सराहनीय योगदान है। डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय (DRM Saurabh Bandyopadhyay) ने बताया कि भोपाल मंडल रेल प्रशासन द्वारा अनुपयोगी सामानों, मशीनरी उपकरणों और रेल पटरियों की समय-समय पर बिक्री की जाती है। नीलामी की यह प्रक्रिया भारतीय रेल के आईआरईपीएस के ऑन लाइन पोर्टल के माध्यम से की जाती है, जिसमें देश भर के स्क्रैप खरीदार शामिल होते हैं, और उचित मूल्य प्राप्त होने पर सामग्रियों का विक्रय किया जाता है। स्क्रैप बिक्री रेलवे राजस्व की प्राप्ति का एक प्रमुख स्रोत है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!