अंधविश्वास के चलते कैलाश कास्दे की मौत

अंधविश्वास के चलते कैलाश कास्दे की मौत

रितेश राठौर,केसला। केसला थाने के अंतर्गत ग्राम चीपखेड़ाबर्रा में एक ग्रामीण को सांप काटने का समाचार मिलने पर परिजन उसे अस्पताल ले जाने की अपेक्षा झाडऩ फूंकन वाले के पास ले गये। पुलिस को फरियादी कैलाश कास्दे पिता नंदकिशोर कास्दे ने बताया कि 17 अगस्त की रात को अपनी पत्नी फूलवती कास्दे के साथ मक्के की फसल की रखवाली करने खेत में लकड़ी की मेढ़ के ऊपर सोया हुआ था। रात करीब डेढ़ बजे मैंने मेरी पत्नी को बताया कि मुझे होंठ पर सांप ने काट लिया। मैंने हाथ झटक कर सांप को फेंक दिया। और परिवार चाचा कमल कास्दे को मोबाइल कर सांप काटने के संबंध में बताया तथा उसे रोड तक बाइक लेकर जल्दी आने को कहा और हम रोड तक गये और कमल कास्दे के आने पर हमने उसकी बाइक से ग्वाड़ी में झाडऩे वाले रामनाथ यादव के पास ले जाकर झाडफ़ूक करवाया। इसके बाद थोड़ा आराम होने पर घर वापस आ गये। चाचा कमल कास्दे ने बताया कि लगभग एक घंटे बाद कैलाश कास्दे घबराने लगा और उसे उल्टी होने लगी और थोड़ी देर बाद कैलाश कास्दे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कैलाश कास्दे की मृत्यु सांप के काटने से हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!