
कल नेशनल हाईवे-69 पर यात्रा करने से पहले जान लें ये सूचना
इटारसी। पवारखेड़ा-जुझारपुर (Pawarkheda-Jujharpur) अप (Up) दिशा में सिंगल लाइन फ्लाई ओवर (Single Line Flyover) परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित नई रेल लाइन (Rail Line) के पुल की गर्डर लांचिंग (Girder Launching) कार्य ग्राम पथरोटा, बड़ी नहर के पास कल 18 फरवरी को किया जाएगा। इस दौरान सुबह 10 से शाम 4 बजे तक छह घंटे नेशनल हाईवे-69 (National Highway-69) पर यातायात बंद रहेगा।कार्यकारी अभियंता निर्माण पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के पत्र के बाद अनुविभागीय दंडाधिकारी मदन सिंह रघुवंशी (Sub-Divisional Magistrate Madan Singh Raghuvanshi) ने 18 फरवरी को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रोड ब्लॉक (Road Block) करने की अनुमति प्रदान की है। इसकी सूचना इटारसी (Itarsi), पथरोटा (Pathrota)थाना प्रभारी और यातायात प्रभारी को देकर पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।