चेन लूटने वाले बदमाशों को पकडऩे वाली पुलिस टीम पुरस्कृत

चेन लूटने वाले बदमाशों को पकडऩे वाली पुलिस टीम पुरस्कृत

इटारसी। अजय वचन कालोनी (Ajay Vachan Colony) निवासी महिला के मंगलसूत्र लूट मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने पर पुलिस अधिकारियों के साथ पूरी टीम को आईजी (IG) से सम्मान मिला है। जिला स्तर के पुलिस अधिकारियों को प्रशंसा पत्र के साथ उनकी टीम को नगद पुरुस्कार मिला।

, , , , , , , , , , , 

उल्लेखनीय है कि 3 मार्च को दोपहर करीब सवा दो बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने अपने घर के बाहर बैठी श्रीमती निर्मला बसंत लालवानी (Smt. Nirmala Basant Lalwani) के गले से सोने की चेन खींचकर भागे थे, जिन्हें पुलिस ने 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने विवेचना के दौरान तकनीकि तरीके से दोनों आरोपियों को नर्मदापुरम (Narmadapuram)से गिरफ्तार कर लिया था। दोनों से लूटी गई सोने की चेन और घटना में प्रयोग की गई बाइक भी जब्त कर ली थी। पुलिस महानिरीक्षक दीपिका सूरी (IG Deepika Suri) ने आरोपियों की गिरफ्तारी और माल जब्ती करने पर एसपी गुरुकरन सिंघ (SP Gurukaran Singh), एएसपी अवधेश प्रताप सिंह (ASP Awadhesh Pratap Singh) को प्रशंसा पत्र और थाना प्रभारी राम स्नेही चौहान (SHO Ram Snehi Chauhan), नर्मदापुरम कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान (Narmadapuram Kotwali TI Santosh Singh Chauhan), सायबर ब्रांच (Cyber ​​Branch) के सुरेश फरकले (Suresh Farkle) सहित पूरी पुलिस टीम (Police Team) में शामिल 31 अधिकारी और कर्मचारियों को नगद पुरस्कार प्रदान किया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!