विपक्ष के भारत बंद को देखते हुए रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई

विपक्ष के भारत बंद को देखते हुए रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई

इटारसी। अग्निपथ (Agneepath) को लेकर आज विपक्ष के भारत बंद (Bharat Bandh) को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन (Railway Station) के सभी प्लेटफार्म (Platform) पर सुरक्षा दस्ते तैनात हैं। आरपीएफ (RPF), जीआरपी (GRP) और सिटी पुलिस (City Police) सुरक्षा में तैनात है। आला अफसर सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रख रहे हैं, साथ ही रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।
अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष के भारत बंद के आह्वान को देखते हुए आज इटारसी रेलवे जंक्शन (, Itarsi Railway Junction) पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। असिस्डेंड कमांडेंट (Assistant Commandant ) अशोक कुमार, डीएसपी रेल (DSP Rail) अर्चना शर्मा, एसडीओपी इटारसी (SDOP Itarsi) महेंद्र सिंह चौहान, आरपीएफ़ टीआई देवेंद्र कुमार, जीआरपी टीआई व्हीबी टांडिया एवं टीआई रामस्नेही चौहान ने सुरक्षा की कमान संभाली है। आज सुबह से ही उच्च स्तर से आये आदेश के बाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म और रेल परिसर (Rail Complex ) में पुलिस जवान तैनात किये गये हैं। रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों पर सुरक्षाकर्मी की पैनी नजर है। सभी प्लेटफार्मों पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा गश्त की जा रही है।

तीसरी आंख की मदद

रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया ( Circulating Area) में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के अलावा सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) से भी निगरानी की जा रही है। अधिकारी लगातार हर जगह नजर रख रहे हैं। आउटर (Outer) पर भी तैनाती की गई है ताकि यहां-वहां से कोई रेल परिसर में दाखिल होकर कुछ हरकत न कर सके।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!