इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी सुपर फास्ट समर स्पेशल ट्रेन

इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी सुपर फास्ट समर स्पेशल ट्रेन

इटारसी। रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा (Rewa – Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus – Rewa) के मध्य 10-10 ट्रिप (Trip) साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन (Superfast Summer Special Train) चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी (Itarsi), हरदा स्टेशन (Harda Station) पर हाल्ट (Halt) लेकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 02187 रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 तक प्रति गुरुवार को रीवा स्टेशन से 16.00 बजे प्रस्थान कर, 23.20 बजे इटारसी पहुंचेगी। 23.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.22 बजे हरदा, 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल 2022 से 01 जुलाई 2022 तक प्रति शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 13.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 00.03 बजे हरदा, 01.30 बजे इटारसी, 08.55 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

ये रहेंगे गाड़ी के हाल्ट

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड, कल्याण एवं दादर स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन (Coach Composition)

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी (SLRD) सहित कुल 21 कोच रहेंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!