केसला ब्लॉक मुख्यालय के पास की पुलिया धंसी, एनएच फिर बंद

केसला ब्लॉक मुख्यालय के पास की पुलिया धंसी, एनएच फिर बंद

इटारसी। सुखतवा का पुल टूटने के बाद से इटारसी-बैतूल मार्ग लगातार कई बार बंद हुआ है। कभी बारिश में पुलिया पर पानी आने से तो, कभी रोड का हिस्सा बह जाने से। आज ही दो बाद सुखतवा नदी पर पानी होने से यह रोड बंद था। शाम को रोड चालू किया तो रात लगभग 12 बजे ब्लॉक मुख्यालय और केसला गांव के बीच बने पुल की रोड धंसक गयी है। केसला पुलिस ने इस रोड को बंद कर दिया है।
करीब आधा घंटे से नेशनल हाईवे पर आवागमन पूरी तरह से ठप है। ब्लॉक मुख्यालय के पास की पुलिया करीब दस-बारह फुट तक टूटकर धंस गयी है। सूचना मिलने पर केसला पुलिस की टीम थानेदार गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व में मौके पर मौजूद है। पुल के दोनों ओर स्टॉपर रखकर रोड को बंद कर दिया है। फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी को खबर की है और एक घंटे के भीतर रोड को दुरुस्त करके चालू करने को कहा है। केसला से हमारे संवाददाता रीतेश राठौर ने खबर दी है कि ठेकेदार के डंपर मौके पर पहुंच गये हैं, जल्द ही काम करके रोड को आवागमन के लिए चालू करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!