किसानों से मूंग खरीद ले गए ठग, नहीं दिया पैसा

किसानों से मूंग खरीद ले गए ठग, नहीं दिया पैसा

– तहसील के 27 किसानों के साथ हुआ धोखा, किसान पहुंचे थाने
– जिले में फ्राड करने वालों के खिलाफ कहीं भी अपराध दर्ज नहीं 
सोहागपुर, राजेश शुक्ला। कुछ लोगों द्वारा किसानों के साथ मूंग की ठगी की गई है किसानों से सैकड़ों क्विंटल मूंग खरीद कर उसका भुगतान नहीं किया है और खरीदार मूंग लेकर फरार हो गए बताया जा रहा है। कुछ किसानों को टोकन पेमेंट अवश्य दिया है और बाकी राशि के बदले में चेक दिए गए थे जो बाउंस हो गए हैं। गुरुवार को क्षेत्र के 27 किसान ठगी करने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने सोहागपुर थाना पहुंचे तथा लिखित में आवेदन दिए हैं। IMG 20210917 WA0005किसान राम हुजूर पटेल एवं पुष्पराज सिंह पटेल के साथ थाने पहुंचे थे। रामहुजुर पटेल एवं पुष्पराज पटेल ने मीडिया के समक्ष बताया 27 किसानों से करीब 22 लाख रुपए की ठगी की है। जिन आरोपियों ने फ्रॉड किया है उनमें से एक आरोपी नरेश और सोनू रघुवंशी को हम साथ लेकर आए हैं। किसानों से आरोपियों ने करीब 17 क्विंटल मूंग खरीदी थी जिसके बदले में कुछ किसानों को राशि दी गई है जो पूरी नहीं है दरभंगा के किसान विनय पटेल ने बताया उसके परिवार में दो भाई ने 50 क्विंटल मूंग आरोपियों को बेची थी, जिसकी राशि नहीं मिली है ।हालांकि किसानों के आवेदन के बाद आरोपियों के खिलाफ कोई अपराध थाने में पंजीबद्ध नहीं किया गया है। टी आई विक्रम रजक ने बताया किसानों की ओर से आवेदन आए हैं उनकी जांच की जाएगी उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। टीआई ने किसान नेताओं से इस मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाने की बात भी कही। इसके पूर्व पीड़ित किसान एसडीएम भारतीय मेरावी को ज्ञापन देने पहुंचे तथा कार्रवाई की मांग की। किसान नेताओं का कहना है कि नए कृषि कानून के तहत ऐसे फ्रॉड करने वालों पर कार्यपालक दंडाधिकारी कार्यवाही कर सकते हैं।

बनखेड़ी से हुई शुरुआत, एक पुलिस अधिकारी भी संदेह के घेरे में
खरीदी में किसानों के साथ हुई ठगी का खुलासा बनखेड़ी तहसील से होगा जहां 6 किसानों से करीब 22 लाख की ठगी की गई है इसके बाद किसानों की ओर से एसडीएम एवं पुलिस को आवेदन देकर आरोपी गण नरेश उर्फ सोनू रघुवंशी जागेश्वर गुर्जर रामेश्वर गुर्जर सुशील गुर्जर एवं विमलेश रघुवंशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पिपरिया एसडीएम द्वारा थाने को एफ आई आर दर्ज करने के लिए भी लिखा गया था। मामले में रोचक बात यह है कि ठगी हुए किसानों में से गणेश राम निवासी सिंगौड़ी के पक्ष में रिपु दमन नाम से तीस हजार की राशि मूंग खरीदी के भुगतान के रूप में डाली गई है। बताया जा रहा है कि जिस रिपुदमन नाम एवं एम एस ठाकुर के नाम से किसान के खाते में राशि का अंतरण हुआ है। उनका संबंध पुलिस विभाग से होने की बात सामने आई है। अभी तक जिले में मूंग खरीदी करने वाले ठगों के खिलाफ कोई भी अपराध किसानों की ओर से दर्ज नहीं हुआ है। किसानों ने संबंधित नामों से जुड़े ट्रांजिक्शन के कागज पुलिस को भी दिखाए हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!