
इटारसी में होटल से, ड्रग्स के साथ पकड़ी तीन युवतियां
– नारकोटिक्स विभाग इंदौर की टीम ने देर रात पकड़े
– एक अरब रुपए मूल्य की हेरोइन जब्त होने की जानकारी
इटारसी। नगर के चिकमंगलूर चौराह (Chikmagalur Square) के पास स्थित एक होटल (Hotel) से नारकोटिक्स विभाग ( Narcotics Department)के क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर (Regional Office Indore) की टीम ने कुछ युवतियों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान इटारसी प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर भी मौजूद रहे थे।
श्री ठाकुर ने कहा कि मिजोरम (Mizoram) की लड़कियां थीं, जो ट्रेन से ड्रग्स की खेप लेकर कहीं जा रही थीं। सूत्र बताते हैं कि पकड़ा गया नशीला पदार्थ हेरोइन है और इसका वजन करीब 21 किलो है। सूत्रों का कहना है कि पांच पैकेट जब्त किये हैं। इसकी कीमत का ठीक आकलन तो नहीं किया, अलबत्ता यह करीब एक अरब रुपए कीमती की बतायी जा रही है।