– ऊंचाई में 3 सेंटीमीटर की छूट मिलेगी
– अब 158 की जगह 155 सेंटीमीटर रहेगी
– जेल बंदियों को भी राहत
– 4 हजार बंदियों की बढ़ाई गई पैरोल
भोपाल। मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि सरकार ने मध्यप्रदेश में पुलिस भर्ती ( police recruitment) परीक्षा देने वाली महिला उम्मीदवारों (women candidates) की भर्ती में तीन सेंटीमीटर की छूट दी है। इससे पहले उम्मीदवार की ऊंचाई 158 सेंटीमीटर होना अनिवार्य था, लेकिन अब यह 155 सेंटीमीटर रहेगी। यह घोषणा मंगलवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने अपने निवास पर दी। इसके लिए काफी समय से मांग की जा रही थी।
पुलिस भर्ती में महिला उम्मीदवारों के लिए गृह विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब महिला आवेदकों को ऊंचाई में 3 सेंटीमीटर की छूट मिलेगी। उनके लिए ऊंचाई के मापदंड को 158 सेंटीमीटर से घटाकर 155 सेंटीमीटर किया गया है।@BJP4MP @mohdept @DGP_MP pic.twitter.com/dE4ztRd2eN
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 24, 2020
वहीं दूसरी ओर कोरोना काल के चलते बंदियों के लिए भी राहत की खबर है।
जेल में बंदियों की पैरोल अवधि और 60 दिन बढ़ेगी। सरकार ने #COVID19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश की जेलों में करीब 04 हजार कैदियों के पैरोल की अवधि और दो महीने बढ़ाने का फैसला लिया है।@BJP4India @BJP4MP @BJYM @jail_department @DGP_MP pic.twitter.com/OPEkE051Ie
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 24, 2020
मध्यप्रदेश की जेलों से पैरोल (Jails parole) पर छूटे बंदियों की पैरोल को बढ़ा दिया गया है। जिसमें 4 हजार बंदियों की पैरोल को बढ़ाया गया है। इस बात की जानकारी मंगलवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने निवास पर की। हालांकि इससे पहले बंदियों को अपनों से मिलने पर लगी रोक 1 नवंबर से हटाई जा चुकी है। पहले मुलाकात पर 31 अक्टूबर तक रोक लगी थी। इससे पहले इसे 4 बार बढ़ाया गया था। अगस्त में तो सीधे 2 महीने के लिए मिलने पर रोक लगा दी थी। जिसमें कैदियों के परिजन वीडियो कॉल के तहत बात कर सकते थे।