बड़ा सवाल : ये कचरे की आग से कब मिलेगी मुक्ति

Post by: Rohit Nage

इटारसी। हर दिन सफाई के बाद निकलने वाला कचरा अब लोगों की सांस के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। आये दिन सफाई कर्मचारियों द्वारा कचरे में आग लगाने की खबरें सोशल मीडिया में आने के बाद आखिरकार स्वच्छता विभाग के सभापति राकेश जाधव ने संज्ञान लिया और सुबह बाजार क्षेत्र का दौरा करके चेतावनी दी है कि यदि अब कचरे में आग लगाई तो मुकद्दम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सूत्र बताते हैं कि सफाई कर्मी कचरा एकत्र कर उसे भरकर कचरा अड्डा तक ले जाने से बचने के लिए मौके पर ही जला देते हैं।

बाजार क्षेत्र में प्रदूषण

बाजार क्षेत्र में कचरे की आग सुबह-सुबह सैर को निकले लोगों की सांस पर भारी पड़ती है। यह पिछले कई महीनों से चल रहा है। अनेक बार शिकायतें हुईं, सफाई कर्मचारियों को चेतावनी भी दी गईं, लेकिन उनकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा है। कुछ दिन तो कचरा नहीं जलाते और फिर शुरु हो जाते हैं। देखना है कि सभापति की चेतावनी का कितना असर होता है।

बायपास रोड पर भी यही हाल

सुधार न्यास कालोनी से निकले सोनासांवरी बायपास पर कई आंदोलनों के बाद कचरा अड्डा हटाया गया था। वहां भी कचरे के पहाड़ में कई दिनों तक आग लगती रही है। जिलवानी में डंपिंग प्रारंभ होने के बाद से यहां कचरा अड्डा हट गया था। लेकिन, कुछ माह से नये साईं मंदिर के पीछे कचरा डाला जाने लगा है और वहां भी मामला वही हो गया। यहां हर कभी आग लगाकर आसपास की आबादी को कष्ट में डाला जा रहा है।

ग्रामीण जनों के लिए मुसीबत

जिलवानी में अब कचरे को ले जाया जा रहा है, लेकिन यहां सुरक्षा के बंदोवस्त कमतर हैं। यहां बड़ी संख्या में मवेशी पहुंचकर कचरे में भोजन की तलाश करके पॉलिथिन खा रहे और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। कचरे में आग लगाने से कीरतपुर, कुबड़ाखेड़ी क्षेत्र में भी प्रदूषण से ग्रामीणों की जान आफत में रहती है। विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो ने सभापति राकेश जाधव से उम्मीद की है कि ग्रामीणों की इस समस्या पर ध्यान देकर इससे निजात दिलायेंगे। वहां मवेशियों की रोकथाम के उपाय भी करने की मांग श्री मेहतो ने की है।

कचरा जलाया तो मुकद्दम पर होगी कार्यवाही

आए दिन शहर में सफाई कर्मचारियों द्वारा कचरा जलाने की शिकायत मिलने पर स्वास्थ विभाग के सभापति राकेश ने आज बाजार क्षेत्र का निरीक्षण कर स्वच्छता कर्मी से कचरे में लगी आग बुुझवाई और स्वास्थ्य निरीक्षक स्वदेश महोबिया को निर्देशित किया कि अब अगर शहर कहीं कचरे में आग लगाने की शिकायत आई तो सीधे मुकद्दम पर कार्यवाही करें।

इनका कहना है…

मैं सारे मुकद्दमों की बैठक लेकर सभी को कह रहा हूं कि आगे से इस तरह की कोई घटना सुनने या देखने में नहीं आए, अन्यथा मुकद्दम इसके लिए जिम्मेदार होंगे। जिलवानी में जल्द ही जाकर स्थिति का निरीक्षण करके वहां सभी निराकरण करेंगे। न्यास बायपास की जानकारी मिल रही है, वहां भी ऐसा नहीं होने देंगे।

राकेश जाधव, सभापति स्वास्थ्य विभाग नपा

Leave a Comment

error: Content is protected !!