बड़ी राहत: आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं

Post by: Poonam Soni

इटारसी। लगातार चार दिन तक पॉजिटिव संख्या शून्य रहने के बाद जून के पहले दिन 8 मरीज मिले थे और आज फिर राहत का दिन रहा। आज भी कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected patient) नहीं मिले हैं। चार दिन बाद पांचवे दिन 8 मरीज आने से चिंता होने लगी थी और आज फिर कोई भी मरीज नहीं मिलने से शहर ने राहत की सांस ली है।
उल्लेखनीय है कि पिछले 27 अप्रैल से शहर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने बंद हो गये थे और फिर अचानक 1 जून को 8 मरीज मिले तो चिंता होने लगी थी। लेकिन, आज फिर कोई मरीज नहीं मिला है। अलबत्ता पिछले चौबीस घंटे में अस्पताल में कोराना संक्रमित पांच मरीज भर्ती हुए हैं।

ऐसी है अस्पताल की तस्वीर
कोरोना रोगियों और संदिग्ध मरीजों के लिए सिविल अस्पताल में 78 पलंग की व्यवस्था की गयी है। इनमें केवल दस मरीज भर्ती हैं जबकि 68 पलंग अभी खाली हैं। पिछले चौबीस घंटे में पांच नये मरीज भर्ती हुए हैं तो एक मरीज को डिस्चार्ज किया है। अस्पताल में एक भी संदिग्ध मरीज भर्ती नहीं है, दस में से एक मरीज को ऑक्सीजन लगी है। आज अस्पताल में सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार से पीडि़त 26 मरीज फीवर क्लीनिक में पहुंचे थे। दस मरीजों को लक्षण के अनुसार दवा दी गई तो तीन कोविड मरीजों ने भी कोरोना किट प्राप्त की है।

पचास रैट, 70 आरटीपीसीआर
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में आज 120 मरीजों के सेंपल एकत्र किये गये हैं। पचास सेंपल रैपिड एंटीजन टेस्ट के और 70 आरटीपीसीआर के। 50 रैपिड एंटीजन टेस्ट में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। आरटीपीसीआर के सेंपल जांच के लिए भोपाल जाएंगे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!