पुलिस की बड़ी सफलता चोरी की 3 बाइक बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

होशंगाबाद। पुलिस को बाइक चोरी मामले में सफलता मिली है और चोरी की 3 बाइक बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है।

पुलिस के अनुसार 17 जनवरी को मनोज पिता कलीराम यादव निवासी विक्रम नगर रसूलिया होशंगाबाद में 16 जनवरी को सब्जी मंडी से उसकी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके पुलिस ने बाइक चोर की तलाश प्रारंभ कर दी थी।

थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने बताया कि आज 29 जनवरी 22 को एसपीएम पुलिया के पास पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान उक्त गाड़ी अभियुक्त नितिन चौबे, पिता सुरेश चौबे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बाया, तहसील रेहटी, जिला सीहोर से बरामद की गई।आरोपी से मीना बाजार गुप्ता ग्राउण्ड से चोरी की गई HFDelux मोटर सायकल MP37 MB6446 बरामद की गई तथा जिला नागपुर महाराष्ट्र प्रान्त ( पुलिस थाना नागपुर के अपराध कमांक-48 / 2022 धारा-379 भादवि) में रेल्वे स्टेशन पार्किंग से करीबन पौने दो लाख रूपये की चोरी की गयी बुलेट मोटर सायकल MH-27- BS-3615 भी बरामद की गई। इस कार्रवाई में टीआई संतोष सिंह चौहान, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुरेश फरकले, उप निरीक्षक सुनील ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र शुक्ला, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र वर्मा, प्रधान आरक्षक प्रेमसिंह कीर प्रधान आरक्षक तरूण चंदेल,आरक्षक कपिल विश्वकर्मा, आरक्षक संगीत शर्मा, आरक्षक राजेश चौहान, प्रधान आरक्षक पावेल मसीह एवं कंट्रोल रूम से सीसीटीव्ही फुटेज प्रदायकर्ता आरक्षक वैभव, आरक्षक रीतेश , आरक्षक संदीप, आरक्षक अभिषेक सायबर सेल आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!