MUMBAI: पिछले ढाई महीने से सलमान खान (Salman Khan) का शो ‘बिग बॉस 14’ (Big Boss 14) ड्रामा से भरपूर एपिसोड्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। भले ही रियलिटी शो टीआरपी (TRP) के मामले में जादू नहीं चला सका, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा है। 6 नए चैलेंजर्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री शो में तड़का लगाने में कामयाब रही जो पिछले कई हफ्तों से मिसिंग था। पिछले सीजन के मुकाबले यह टॉप रेटेड शो (Top rated show) नहीं बन पाया, इसलिए मेकर्स एंटरटेन्मेंट के लिए कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं।
अब नहीं बढ़ेगी शो की डेट्स
मेकर्स इस सीजन को एक्सटेंड करने के मूड में नहीं हैं। शो से जुड़े सूत्रों की मानें तो कम टीआरपी की वजह से मेकर्स इसे तय तारीख पर ही खत्म करेंगे। सूत्र बताते हैं पिछले सीजन की पॉपुलैरिटी को ध्यान में रखकर मेकर्स को उम्मीद थी कि ये सीजन भी टीआरपी चार्ट पर कमाल दिखाएगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।
प्लानिंग के मुताबिक 21 फरवरी 2021 को शो का फिनाले एपिसोड होगा। शो में एंट्री लेने से पहले कंटेस्टेंट्स को भी यही तारीख बताई गई थी। हालांकि शो एक्सटेंशन होने का भी जिक्र किया गया था लेकिन अब ऐसा कोई प्लान नहीं है। आने वाले हफ्तों में मेकर्स शो को और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कुछ और वाइल्ड कार्ड एंट्रीज लाने की प्लानिंग में जुटे हैं।