सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में केवल महिलाओं का टीकाकरण
इटारसी। बुधवार को अब तक का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन होगा। इस दिन शहर के विभिन्न सेंटर्स पर 1450 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। बुधवार को कोविशील्ड और को-वैक्सीन दोनों का प्रथम और द्वितीय डोज लगेंगे। सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने बताया कि सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के सेंटर पर केवल महिलाओं का टीकाकरण होगा जबकि पुरानी इटारसी के सेंटर पर सभी का कोविड का टीकाकरण किया जाएगा।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि बुधवार को सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल प्रथम तल पर 18 प्लस वालों का लक्ष्य 600 कोविशील्ड, इसी स्कूल के ग्राउंड फ्लोर पर 45 प्लस वालों का लक्ष्य 200 कोविशील्ड है। इसी तरह से इसी सेंटर पर 150 कोवैक्सीन सैकंड डोज सभी वर्गों के लिए उपलब्ध रहेगी। पुरानी इटारसी में 300 कोविशील्ड और नयायार्ड रेलवे अस्पताल में कर्मचारियों के लिए 200 कोविशील्ड उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि पहली बार 1450 वैक्सीन उपलब्ध हैं। इससे पूर्व कुछ दिन पूर्व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के वैक्सीनेशन सेंटर पर 1350 वैक्सीन मिली थीं।