इटारसी। पुरानी इटारसी में वार्ड 5 के निवासी अतुल महोबिया पिता स्व. रमेश कुमार महोबिया की बाइक और मोबाइल सहित कुछ पैसे भी अज्ञात ने चुरा लिये हैं। घटना 09 मई 2024 की रात के करीब 1 बजे के बाद हुई है।
उन्होंने बताया कि उनके घर से मोबाइल और काले रंग की बाइक एमपी 05 एमएक्स 3592 को अज्ञात ने चुरा लिया है। उन्होंने रोज की तरह अपनी बाइक को घर के सामने खड़ी की थी। जब सुबह सोकर उठे तो कमरे से मोबाइल, कुछ पैसे व घर के सामने खड़ी बाइक भी नहीं दिखी। आसपास ढूंढने की कोशिश की मगर नहीं मिली।
उन्होंने पुलिस को दिये आवेदन में निवेदन किया है कि चोरी हुई बाइक, मोबाइल व पैसे उस अज्ञात व्यक्ति को ढूंढकर दिलवाने व उस पर कार्यवाही करने का कष्ट करें।