इटारसी। विद्युत संभाग इटारसी (Electrical division itarsi) के पथरोटा विद्युत केन्द्र के अंतर्गत जमानी विद्युत वितरण केन्द्र (Power distribution center) द्वारा एक ग्रामीण द्वारा बिजली बिल जमा नहीं करने पर मोटरसायकिल कुर्क की गई।विभाग ने घोरिया पिता मंशाराम निवासी ग्राम कासदा के बकाया बिल की राशि 60,590 पंप कनेक्शन के बिल के विरुद्ध कुर्की कर बाइक को जब्त किया। इसी तरह से विनायक पिता निरंजन शुक्ला ग्राम कासदा की बकाया राशि 49,632 के पंप कनेक्शन के विरुद्ध कुर्की कर बाइक जब्त की। इस दौरान डीईई विवेक चावरे, जेई मनीष पांढरे, एएल झाड़े भी मौजूद थे। विद्युत विभाग ने कुर्की (Kurki) की कार्रवाई की सूचना पथरोटा पुलिस को भी दी है।