राजगढ़ः थानाप्रभारी की कार की टक्कर से बाइक चालक की मौत

Post by: Manju Thakur

Updated on:

बाइक चालक की मौत

राजगढ़, 20 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह ग्राम गादियास्कूल जोड़ के समीप भोपाल तरफ से जा रही थानाप्रभारी की तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल बाइक चालक को थानाप्रभारी अपने वाहन से अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और अज्ञात चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम गादियासड़क जोड़ के समीप भोपाल तरफ से जा रही भोजपुर थानाप्रभारी सुनील केवट की कार क्रमांक एमपी 04 जेड़एफ 0426 ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक रवि (24) पुत्र रामेश्वर गोस्वामी निवासी चारपुरा गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे थानाप्रभारी सुनील केवट अपने वाहन से नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस, 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

error: Content is protected !!