ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से घायल बाइक चालक की मौत

इटारसी। रेलवे स्टेशन के सामने नीलम तिराहे पर बीती शाम करीब साढ़े 9 बजे दुर्घटना में घायल ग्राम भीलाखेड़ी निवासी युवक की मौत हो गयी। बाइक पर सवार छोटे उर्फ नीलेश को एक अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने टक्कर मार दी थी।
पुलिस के अनुसार मेन रोड नीलम तिराहे पर बीती रात करीब 9:20 बजे अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने छोटू उर्फ नीलेश अहिरवार की बाइक को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने नीलेश के भाई बृजेश पिता सुमेरलाल अहिरवार 28 वर्ष निवासी भीलाखेड़ी डोलरिया की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
CATEGORIES Big Breaking