रितेश राठौर केसला। पुलिस थाने से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक बाइक सवार की रोड पर बैठी गाय से टक्कर के बाद गिरने से वह बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर 108 एम्बुलेंस से पायलट अतुल और ईएमटी कलावती भल्लावी ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा में उपचार कराया जहां से हालत ठीक नहीं होने से उसे सिविल अस्पताल इटारसी रैफर किया है।
घटना के अनुसार बाइक चालक हुकुम बंजारा पिता कमल बंजारा, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम मरयारपुरा, केसला से इटारसी तरफ जा रहा था। उसकी तेज रफ्तार बाइक एक बछड़े से टकरायी। बछड़े ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
रोड पर रहता है अंधेरा
केसला में ऐसे हादसे आये दिन हो रहे हैं, क्योंकि यहां स्ट्रीट लाइट नहीं है। नेशनल हाईवे 46 पर स्ट्रीट लाइट की कमी होने से रात में वाहन चलाना मुश्किल हो जाता है और एक्सीडेंट की संभावना बढ़ जाती है। मवेशी मालिकों की लापरवाही इस जोखिम को और बढ़ा रही है। वे अपने पशुओं को सड़क पर छोड़ देते हैं। प्रशासन को गाय मालिकों की गायों को चिन्हित करके उन पर ऊपर भी कार्रवाई करना चाहिए।