इटारसी। नर्मदापुरम जिले के थाना सोहागपुर क्षेत्र के गुरमखेड़ी गांव में एक मोटर साइकिल के मवेशी से टकरा जाने पर घायल हुए युवक को डायल-112/100 एफआरव्ही ने समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसके उपचार में मदद की।
राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि नर्मदापुरम के थाना सोहागपुर क्षेत्र के गुरमखेड़ी गांव में मोटर साइकिल मवेशी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में सूचना प्राप्ति पर तत्काल सोहागपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया।
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक दीपक पाराशर एवं पायलेट विजय कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर बताया कि मोटर साइकिल के मवेशी से टकरा जाने से 25 वर्षीय युवक घायल हो गया था। डायल-112/100 जवानों द्वारा घायल को उपचार के लिए शासकीय चिकित्सालय सोहागपुर पहुंचाया।