
पंजाबी मोहल्ला से बाइक चोरी
इटारसी। पंजाबी मोहल्ला (Punjabi Mohalla) ने अज्ञात ने एक मोटरसायकिल चोरी कर ली है। घटना 6 फरवरी की है तथा तीन दिन बाद इसकी रिपोर्ट थाना इटारसी में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाबी मोहल्ला निवासी अमनदीप पिता गुरुचरण सिंह भाटिया ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसके घर के पास से उसकी बाइक एमपी05, एमक्यू 3630 अज्ञात ने चोरी कर ली है। बाइक की कीमत पचास हजार रुपए बतायी जा रही है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
CATEGORIES Crime News