
ग्राम टांगना से ग्रामीण की बाइक चोरी
इटारसी। ग्राम टांगना (Tangna)से एक अज्ञात ने एक ग्रामीण की मोटर सायकिल (Motor cycle) चुरा ली है। ग्रामीण ने मोटर सायकिल चोरी की शिकायत पथरोटा (Pathota)थाने में दर्ज करायी है।
पुलिस (police)से मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार को शाम करीब 7:30 बजे की है, पीडि़त लखनलाल (Lakhanlal)पिता श्रीराम धुर्वे (Shriram Dhurve)40 वर्ष ने आज बुधवार को दोपहर में आकर शिकायत दर्ज करायी। फरियादी ने बताया कि उसकी बजाज कंपनी की मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 05, एमआर 4826 को चोरी करके ले गया है। मोटर सायकिल की कीमत 15,000 रुपए बतायी जा रही है।