आयुध नगर से बाइक चोरी

आयुध नगर से बाइक चोरी

इटारसी। आयुध नगर (Ayudh Nagar) से विगत 9 एवं 10 जून की रात अज्ञात ने टाइप-ए आवास के पास से एक मोटर सायकिल चुरा ली है। फरियादी ने पथरोटा थाने (Pathrota Thana) में दस दिन बाद बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टाइप-ए निवासी मुकेश पिता बैनी प्रसाद काकोडिय़ा 35 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि 9-10 जून की रात उनकी बाइक क्रमांक एमपी 05 एमएल 1257 को अज्ञात ने चुरा लिया है। चोरी गयी बाइक की कीमत बीस हजार रुपए बतायी गयी है।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!