कोचिंग के सामने से बाइक चोरी

कोचिंग के सामने से बाइक चोरी

होशंगाबाद। रसूलिया स्थित बिहारी कोचिंग (Bihari Coaching) के सामने से एक युवक की बाइक चोरी हो गयी है। बाइक की कीमती 14 हजार रुपए आंकी गयी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहारी कोचिंग के सामने रसूलिया से शासकीय कन्या शाला जुमेराती (Government girl school jumerati) निवासी सचिन पिता कालूराम यादव 22 वर्ष की बाइक क्रमांक एमपी 05, एमएन-728 डीलक्स को अज्ञात ने चुरा लिया है। घटना 13 जनवरी की शाम 7 से 9 के बीच की बतायी जा रही है। तलाश करने के बाद फरियादी ने देहात थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!