पक्षी-दर्शन व खजाने की खोज प्रतियोगिता आयोजित

पक्षी-दर्शन व खजाने की खोज प्रतियोगिता आयोजित

भोपाल। राज्य-स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह(State level wildlife week)-2020 के अंतर्गत वन विभाग द्वारा पक्षी-दर्शन(Bird watching) व प्रकृति शिविर(Nature camp) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यूथ हॉस्टल लेक सिटी यूनिट(Youth Hostel Lake City Unit) के 50 प्रतिभागियों सहित 55 पक्षी-प्रेमियों ने पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों का अवलोकन किया, जिसमें प्रमुख लिटिल कार्मोरेंट(Little Carmorant), ग्रेट कार्मोरेंट, पर्पल सनबर्ड, ग्रीन बी ईटर, रेड मुनिया, विहिस्लिंग टील्स, मूरहैन, ड्रोंगो, सिल्वर बिल मुनिया, रॉबिन नाईट हेरोन, ब्लैक रेड स्‍टार्ट, एशी प्रीनिया, जकाना, किंगफिशर, हेरान, लेपविंग, डब, व्हाईट ग्रोव वेगरेस, बया वीवर आदि शामिल हैं। स्रोत व्यक्ति के रूप में ए.के. खरे, डॉ. सुदेश बाघमारे, डॉ. संगीता राजगीर एवं मो. खालिक ने इन विभिन्न पक्षी प्रजातियों के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रतिभागियों से साझा की। इस अवसर पर वन विहार के सहायक संचालक श्री ए.के. जैन एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

इसी श्रंखला में विहार वीथिका में मध्यप्रदेश टाइगर फाउण्डेशन सोसायटी(Madhya Pradesh Tiger Foundation Society) द्वारा छात्र-छात्राओं एवं उनके परिवार के लिये ‘खजाने की खोज” प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 15 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता रजनीश सिंह, उप वन संरक्षक, कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।

‘तितलियों को जानिए”

राज्य-स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह के तहत 4 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे से ‘नेचर कैम्प-तितलियों को जानिए” आयोजित किया गया है। इसके साथ ही प्रात: 10.30 से 12.30 बजे तक वन विहार के एनीमल कीपर एवं स्टॉफ के साथ परिचर्चा आयोजित की गई है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!