इटारसी। आज 14 अप्रैल 2014 दिन रविवार को आदिवासी समाज ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बिरसा मुंडा सामाजिक कल्याण एवं विकास समिति जमानी के तत्वावधान में ग्राम तीखड़ में कार्यक्रम किया। विभिन्न वक्ताओं व समाज सेवी कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच में डॉ. अंबेडकर के संघर्षशील जीवनी का प्रचार प्रसार और शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किये।
मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद जिलाध्यक्ष अरुण प्रधान, बीएल उईके, रवि शंकर कुमरे, सुरेश कुमार सरेआम, जय सिंह उईके, सुरेश दायमा, बंटी अहिरवार, नरेंद्र सिंह ठाकुर, अजाक्स सचिव संजय उईके, बिरसा मुंडा सामाजिक कल्याण एवं विकास समिति जमानी के अध्यक्ष सुखराम कुमरे, सचिव अंकित कुमरे, नवांकुर संस्था राकेश भट्ट, तिलक सिंदूर सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष बलदेव तेकाम, सचिव जितेंद्र इवने एवं छात्र संगठन के प्रदेश सचिव आकाश कुशराम, कृपाराम तुमराम, संजय उईके, उमेश मरकाम, विनोद कावरे, विजय कावरे, अनुराग हीरालाल, रघुनाथ बारिवा, कला कुमरे, मनीषा धुर्वे, आशा मरकाम, कंचन धुर्वे, दीपशिखा भलावी, अमरा भलावी, विमला ईरपाचे सहित अनेक आदिवासी मौजूद रहे।