इटारसी। आदिवासी समाज (Tribal Society) के जननायक भगवान बिरसा मुंडा (Bhagwan Birsa Munda) के बलिदान दिवस पर वार्ड 03 रानी दुर्गावती चौराहा पुरानी इटारसी (Rani Durgavati Square Old Itarsi) में पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आदिवासी छात्र संगठन प्रदेश सचिव आकाश कुशराम (Akash Kushram), नगर पालिका इटारसी के पार्षद राहुल प्रधान (Rahul Pradhan), रजत मर्सकोले (Rajat Marscole), अखिल पटेल (Akhil Patel), संजय युवने (Sanjay Yuvne), पवन मर्सकोले (Pawan Marscole), सुनील परते (Sunil Parte), सुभाष बरखने (Subhash Barkhane), श्रवण डोरे (Shravan Dore), अनेक युवा साथी उपस्थित हुए।