महामानव कुमार लिंगो का जन्मोत्सव मनाया गोंडी गाथा में

Post by: Rohit Nage

Birth anniversary of great man Kumar Lingo celebrated in Gondi saga
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। आदिवासी विकासखंड केसला के प्रमुख ग्राम सोनतलाई में आयोजित सात दिवसीय गोंडी धर्म दर्शन कथा समारोह निरंतर जारी है। आज 12 दिसंबर गुरुवार को इस सामाजिक धार्मिक आयोजन में आदिवासी समाज के महामानव कुपार लिंगो का जन्मोत्सव मनाया। कुमार लिंगो ईश्वर शक्ति से परिपूर्ण थे, जिनका जन्म पहांदी नामक वृक्ष से हुआ।

यह बात धर्माचार्य शंकर ईरपाचे में इस समारोह में उपस्थित जन समुदाय को बताई इसके साथ ही धर्म दर्शन गोंडी गाथा के अन्य प्रसंगों से भी कथा आचार्य ने पारंपरिक संगीत गीत के रूप में प्रकाश डाला और सभी उपस्थित आदिवासी श्रद्धालुओं ने इन विचारों को श्रवण करने के साथ ही सामूहिक रूप से भक्ति में नृत्य करते हुए अपनी आस्था प्रकट की उपरोक्त कार्यक्रम में संपूर्ण नर्मदा परम जिले के साथ ही अन्य जिलों से भी आदिवासी समाज के जनमानस भाग ले रहे हैं।

error: Content is protected !!