
कन्या छात्रावास नेहरू पार्क में मनी संत कबीर दास की जयंती
नर्मदापुरम। आज संत कबीर (Sant Kabir) दास जयंती समारोह महाविद्यालय कन्या छात्रावास नेहरू पार्क में मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुजान सिंह रावत (Sujan Singh Rawat), जनजाति कार्य विभाग संभागीय उपायुक्त जेपी यादव (JP Yadav), सहायक संचालक संजय द्विवेदी ( Sanjay wivedi) उपस्थित रहे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुजान सिंह रावत एवं संभागीय उपायुक्त जेपी यादव ने संत कबीर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न छात्रावासों के विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया कबीर जी के दोहे एवं जीवनी उनके संस्मरण आदि का पाठ किया।
सीईओ ने समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों से बच्चों को अवगत कराया। संभागीय उपायुक्त जेपी यादव ने कबीर जी के दोहे का संगीतमय पाठन किया। सहायक संचालक संजय द्विवेदी ने सभी का आभार प्रकट किया।